Kota Classes के स्टूडेंट ने जेईई मेंस 2020 में लहराया परचम




Listen to this article

नवीन चौहान
कोटा क्लासेज के स्टूडेंटस ने एक बार फिर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है। जेईई मेंस के एंट्रैस एग्जाम में लड़कियों में वर्णिका भट्ट ने 99. 78% अंक लाकर उत्तराखंड टॉप किया है। वही लड़कों में अर्चित बडोला ने 99.50% अंक लाकर अपना परचम लहराया। कोटा क्लासेज के 22 स्टूडेंस ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जेईई मेंस में सफलता अर्जित की है। संस्था के डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करने हुए अपना आशीर्वाद दिया है।


करीब एक दशक से हरिद्वार के स्टूडेंटस को जीवन परक शिक्षा देकर उनके भविष्य का निर्माण कर रहा रानीपुर मोड़ स्थित कोटा क्लासेज सफलता की पूरी गारंटी बन चुका है। इस कोचिंग इंस्टीटयूट में पढ़ने वाले छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। संस्था के डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा के छात्रों के साथ किए गए अथक प्रयास से बेहतर नतीजे उनकी थकान दूर कर रहे है। दिन—रात बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री जुटाया और फिर बच्चों को मार्गदर्शन करना रवि वर्मा के जीवन का मुख्य उददेश्य है। इसी संस्था ने एक बार फिर जेईई 2020 में अपना दबदबा कायम रखा। कोटा क्लासेज की वर्णिका भट्ट ने जेईई मेंस 2020 में उत्तराखंड में टॉप किया है। वर्णिका ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई से बीटेक करना चाहती है। वही अर्चित बड़ोला आईआईटी दिल्ली से बीटेक करना चाहते है। कोटा क्लासेज के  करण गंगवार, अक्षत, अभिषेक गुप्ता, निशांत, मनन सूद, प्रखर, प्रज्ञा, किरण, भावना, शोभना सहित करीब 22 छात्र—छात्राओं ने जेईई मेंस 2020 में 95% से ऊपर अंक लाकर संस्था का नाम गौरवांवित किया है। सभी विद्वार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के डायरेक्टर रवि वर्मा को दिया है। बताते चले कि कोटा क्लासेज ने हरिद्वार के सैंकड़ों युवाओं को शिक्षित कर समाज में महती भूमिका अदा करने के लिए तैयार किया है। संस्था से कोचिंग प्राप्त करने के बाद तमाम छात्र—छात्रा शिक्षा, चिकित्सा और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत देश के विकास में अपना योगदान दे रहे है।