सुबोध राकेश ने नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र के लिए मांगे वोट




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र ​के बहाबलपुर गाँव में जनसपंर्क कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार।

भगवानपुर विधानसभा में भाजपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश की नुक्कड़ सभाएं जारी हैं। उन्होंने बहाबलपुर गांव में नुक्कड़ सभा कर कहा कि पिछले 10 सालों में पूरे भारत में विकास कार्य हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार चुनाव में जीत हासिल करेंगे तो उनके सांसद बनने पर हरिद्वार जिले में संपूर्ण रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर कन्हैया प्रधान, शेर सिंह, डॉ विनोद सैनी, पूर्व प्रधान गोपाल, सुरेंद्र उनियाल, पप्पू प्रधान, डॉक्टर संतराम, कंवरपाल, अमरीश, अशोक प्रधान, कालूराम, मांगेराम, रवि, दीपक, राहुल अंबेडकर, टीटू सिंह, विशाल चौधरी, सुमित चौधरी, मास्टर विनोद, तिलक राम, सतपाल, सतीश, विजेंद्र, राजकुमार, राकेश, विकास, पलटू राम, सुमित, पवन, कदम सिंह, मांगेराम, योगेश, सुमित, मदन, चरण सिंह, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।