पत्रकार से रिश्वत लेते अधिकारी को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
एक पत्रकार से पांच हजार की रिश्वत ले रहे सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी अधिकारी पत्रकारों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। पत्रकारों ने इस बात की जानकारी एन्टी करप्शन विभाग को दे दी। जिसके बाद आरोपी सहायक जिला सूचना अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया/ घटना यूपी के अमरोहा जनपद की है।एन्टी करप्शन की टीम भूपेंद्र को थाना अमरोहा देहात लेकर पहुंच गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया है कि पत्रकार रिश्वत देते भी है।