स्वीट कैट पहुंची हरिद्वार के शिवालिक नगर, रिहायशी इलाके में हड़कंप




Listen to this article

वन विभाग की टीम ने स्नेक मैन भोला की मदद से किया सफल रेस्क्यू

न्यूज127, हरिद्वार, 25 अक्टूबर 2025
शिवालिक नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जंगल से भटककर एक जंगली बिल्ली (स्वीट कैट) रिहायशी इलाके में पहुंच गई। अचानक आई इस जंगली बिल्ली को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। क्षेत्रवासियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना शनिवार की है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही प्रसिद्ध स्नेक मैन भोला को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। थोड़ी ही देर में भोला ने सावधानीपूर्वक जंगली बिल्ली को काबू में किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने लगे।

रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी वन्यजीव को रिहायशी क्षेत्रों में देखा जाए तो उससे छेड़छाड़ न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।