ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट की जांच करने पहुंची टीम




Listen to this article

नवीन चौहान.
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को नारसन के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस कार एक्सीडेंट की जांच करने के लिए आज घटनास्थल पर सेव लाइफ फाउंडेशन की टीम जांच करने पहुंची। यह एक रोड सेफ्टी से जुड़ा एनजीओ है।

SAVE LIFE फाउंडेशन टीम ने कार एक्सीडेंट वाले स्थल का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास किया कि यह हादसा किस वजह से हुआ। शुरू में बात सामने आयी थी कि पंत को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ, लेकिन अब यह बयान सामने आ रहा है कि एक्सीडेंट की वजह नींद की झपकी नहीं सड़क का गडढा है, जिससे बचने के लिए पंत की कार अनियंत्रित हो गई।

निरीक्षण करने पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों से भी बात कर घटना के बारे में जानकारी जुटायी। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। क्षतिग्रस्त कार को भी क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया है। इस हादसे में कार में आग लगने से वह पूरी तरह नष्ट हो गई है।