पत्नी की हत्या कर जंगल में फरार हो गया आरोपी पति
न्यूज 127.
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल लेबर कॉलोनी में देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रात में जंगल की ओर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान मंजू के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम घनश्याम है। पुलिस के अनुसार, घनश्याम भेल में संविदा पर काम करता था और अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी मंजू से मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद घनश्याम ने मंजू के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। रानीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली की पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल मामला घरेलू हिंसा का प्रतीत हो रहा है।
पत्नी की हत्या कर जंगल में फरार हो गया आरोपी पति




