नवीन चौहान.
देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों से टोल टैक्स न लिए जाने का मामला अब एनएचएआई को भेजा गया है। इस मामले में उत्तराखंड शासन द्वारा कर्मचरियों की मांग से संबंधित पत्र एनएचएआई को प्रेषित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही गई है।
अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा ने इस संबंध में एनएचएआई को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने 20 जुलाई को पत्र लिखा था। जिसमें मांग की गई थी कि राज्य सचिवालय और देहरादून के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिए जाने तथा विभिन्न जनपदों से विभागीय कार्य के लिए जनपद देहरादून आने वाले अधिकारियों और कर्मचरियों को टोल टैक्स में छूट देने का अनुरोध किया गया था।
अनु सचिव ने इस संबंध में कहा कि टोल प्लाजा पर यूजर चार्ज एनएचएआई द्वारा लिया जाता है। इसलिए इस संबंध में एनएचएआई को सचिवालय संघ की मांग से अवगत कराया गया है। अनुरोध किया गया है कि एनएचएआई इसमें नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करे।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों से टैक्स वसूली की गेंद NHAI के पाले में



