इस बच्ची को याद कर रोया पूरा थाना, बोला स्टॉफ मिस यू परी




Listen to this article

नवीन चौहान.
सड़क पर लावारिस मिली नवजात परी को रायवाला पुलिस थाने का स्टाफ भूला नहीं पा रहा है। 15 ​दिन पहले मिली यह नवजात किसी निर्दयी मां बाप ने जन्म लेते ही मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया था। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने ने इस बच्ची की देखभाल एक बेटी की तरह की.

लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। भगवान ने इस बच्ची को बचाने के लिए चीता पुलिस को भेज दिया। चीता पुलिस ने इस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी देखभाल की। अब जब बच्ची स्वस्थ हो गई तो उसे नियमानुसार शिशु निकेतन भेज दिया गया।
रायवाला पुलिस के अनुसार यह बच्ची नेपाली फार्म के पास सड़क किनारे एक कपड़े में लिपटी मिली थी। हम लोगों ने 15 दिन अपनी देखरेख में इस बच्ची का पूरा ध्यान रखा। थाने के सभी लोगों ने इस बच्ची को बहुत प्यार दिया।

हमने सोचा कि इसका नाम परी रख दे, तो हमने इसका नाम परी रख दिया। जब परी बिलकुल स्वस्थ हो गई उसके बाद जिस दिन ये बच्ची शिशु निकेतन गई, उस दिन रायवाला थाने में मौजूद हर शख्श की आंख नम हो गई। सभी ने कहा कि मिस यू परी janha रहो लक्ष्मी रानी बनकर रहना।