ससुर रखता है बहु पर गलत नजर, पति​ को बताया तो कह दी ये बात




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। अब ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकतें करता है।

महिला का आरोप है कि उसके पति ने भी उससे दूरी बना ली है, इसका फायदा उठाकर ससुर आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है। आरोप लगाया है कि एक दिन ससुर ने उसके कपड़े फाड़ दिए। जब पति और सास से शिकायत की तो दोनों ने धमकी दी कि यदि ये बात घर से बाहर गई तो जान से मार देंगे।

पीड़िता का कहना है कि उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी मायके वालों को दी, जिसके बाद इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।