पुलिस कप्तान ने सुनी जवानों की समस्याये, अपराधों की समीक्षा करते हुए दिये ये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा पुलिस जवानों के मासिक सैनिक सम्मेलन में उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के साथ निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस लाईन रोशनाबाद के सभागार में जनपद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टीगत मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को कांवड़ मेला 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बधाई दी गयी। कहा कि सभी लोगांे ने इस भव्य कांवड़ मेले को आपसी समन्वय एंव मेहनत एंव लगन के साथ सम्पन्न कराया है चाहे वो किसी भी रेंक का हो सभी लोग बधाई के पात्र हैं, कुछ लोगों को पुरस्कृत कर दिया गया है कुछ लोगों को और समीक्षा कर आगे भी पुरस्कृत किया जायेगा। सभी को एक साथ पुरस्कृत नहीं किया जा सकता है, सभी लोग काफी मेहनत एंव लगन के साथ कार्य कर रहे हैं ।

सम्मेलन में उपस्थित कुछ कर्मचारियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत समस्या को बताया गया जिसका महोदय द्वारा समाधान किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारी एंव कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि हमें आगे ड्रक्स और शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाना है जिस थाना क्षेत्र द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा उन लोगों को अगले अपराध गोष्ठी में सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समस्त पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किलों में जिस अधिकारी एंव कर्मचारी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा हो उसका नाम अवश्य पुरुष्कृत हेतु भेजना सुनिश्चत करें।

लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर ओ0आर0 बहुत कम लिए जा रहे हैं जिससे थाना स्तर पर लम्बित विवेचनाओं/जांचों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में नहीं हो पा रहा है। समस्त क्षेत्राधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वह अपने -अपने सर्किल में ओ आर रजिस्टर तैयार कर हल्का/चौकी वार ओआर लेते हुए तत्काल विवेचनाओं का निस्तारण कराएं। सही तरीके विवेचना सम्पादित ना करने वाले विवेचकों की लिखित रिपोर्ट मेरे सम्मुख प्रेषित की जाए। पुलिस अधीक्षक अपराध /देहात / नगर इसकी पाक्षिक समीक्षा करेंगे।

सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी थानाध्यक्ष या विवेचक को अवश्य होनी चाहिए साथ ही उसकी जानकारी रिमाण्ड़ के समय कोर्ट को अवश्य देनी चाहिए जिससे की कोर्ट उसका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर सके अगर थानाध्यक्ष या विवेचक अभियुक्त की पूर्ण जानकारी कोर्ट को नहीं देते है तो उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस अधिकारी की लापरवाही मानी जायेगी। कुछ थानों में चोरी/ वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है ऐसा लगता है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त/पिकेट ड़यूटी में सक्रिय नहीं है सभी कर्म0गणों को रात्री गश्त पीकेट में जाने से पूर्व सम्बन्धित थानाध्यक्ष भली भांती ब्रीफ करते हुए रवाना करें जो स्थान संवेदनशील है उन स्थानों पर चेतक वाहनों से रेकी करवाये जाये।

समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे जिससे की बाहरी व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास एंव अन्य जानकारी पुलिस को प्राप्त हो सके तथा जनपद में होने वाले अपराधों में रोकथाम लगाया जा सके। रात्रि में चलने वाले वाहनों की थाना क्षेत्रों एंव जनपदीय बॉड़रों पर चेकिंग अवश्य की जाये जिससे कि अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लग सके। वर्तमान में बरसात का सीजन चल रहा है किसी भी क्षेत्र में कभी भी आपदा या किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है जिस हेतु समस्त थानाध्यक्ष एंव अग्निशमन अधिकारी मय उपकरणों के तैयारी की दशा में रहेंगे जिससे की पुलिस का रिस्पोन्स टाइम सही रहे ।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर/ अपर पुलिस अधीक्षक संचार/ क्षेत्राधिकारी सदर/ नगर/ रुड़की/ ऑप्स / यातायात/ सीफओ /समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एंव अन्य पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।