नवीन चौहान
जन अधिकार मोर्चा द्वारा जातिगत आरक्षण मुक्त भारत को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। वे प्रधानमंत्री को दस लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे। इसके लिए हरिद्वार से कार्यक्रम शुभारंभ किया और देश के 10 राज्यों में अभियान चलाएंगे।
सोमवार को अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज एवं विभिन्न संतो के नेतृत्व में नमामि गंगे घाट से किया गया। जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित अधीर कौशिक ने बताया 18 अक्टूबर से प्रारंभ हुए जातिगत आरक्षण मुक्त भारत को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री के नाम 10 लाख पोस्टकार्ड हस्ताक्षर करा कर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि आरक्षण पर समीक्षा होनी चाहिए कि क्या वास्तविक लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच पा रहा है या नहीं। देश के अंदर प्रत्येक गरीब परिवार को आरक्षण का लाभ मिले चाहे वह किसी भी जाति या किसी भी धर्म का हो जो कि इसका वास्तविक हकदार है। इस दौरान प्रदेश संयोजक अमित शर्मा, स्वामी ललन महाराज, भागवताचार्य पवन किशन शास्त्री, रोहित शर्मा, सतीश शर्मा, आचार्य शक्तिधर शास्त्री, योगेंद्र वशिष्ट, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार के संत आरक्षण व जातिमुक्त देश बनाने को प्रधानमंत्री को भेजेंगे दस लाख पोस्टकार्ड



