रात में अचानक बाॅर्डर पहुंचे एसएसपी, तैनात पुलिस कर्मियों से पूछा हाल




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोविड महामारी के चलते प्रदेश में लागू एसओपी का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। पुलिस बॉडर्र प्रवेश मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर रात अचानक एसएसपी सेंथिल अबृदई कृष्णराज एस अचानक हरिद्वार जनपदों के बॉडर्र चैक करने पहुंच गए। उन्होंने नारसन, लखनौता व मंडावर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण।

इस दौरान एसएसपी ने वहां मौजूद सीओ व थाना प्रभारियों के अलावा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से हालचाल पूछा। डयूटी के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी करते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया।

डयूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों के देर रात ड्यूटी पर आने व जाने के बारे में संबंधित प्रभारियों से जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपने मुखिया को अपने बीच पाकर पुलिस बल द्वारा खुशी जाहिर की गई।