नीरज कुमार।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार की सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में दो किशोर व एक व्यक्ति शामिल है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दो की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।
जानकारी के अनुसार घटना बरनाहाल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास की है। दरअसल, दिहूली गांव निवासी सोहेल खान के भांजे आमिर (18) निवासी-जाटवपुरी, फिरोजाबाद और सैफ (17) निवासी-मोहम्मदगंज, फिरोजाबाद मोहर्रम पर उसके घर आए थे। मंगलवार की सुबह वह दोनों भांजों को लेकर बरनाहाल गया था।
वापस लौटे समय उनकी बाइक रास्ते में खराब हो गई। जिस पर वह बाइक को सड़क पर किनारे खड़ी कर उसे ठीक करने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया।

- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम प्रधान बसंती देवी को किया निलंबित
- डीपीएस एल्डिको लखनऊ बना जोन-3 बास्केटबॉल चैंपियन, रानीपुर उपविजेता
- रूड़की में मास्टर प्लान 2041 पर जनसुनवाई, 500 से अधिक आपत्तियों पर हुई चर्चा
- खोए मोबाइल वापस देकर हरिद्वार पुलिस ने दिया दिवाली का गिफ्ट
- अल्मोड़ा जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने संभाला कार्यभार, शिक्षा, स्वास्थ्य,और युवाओं के स्वावलंबन पर फोकस