भरभरा कर गिर गई निर्माणाधीन इमारत, पांच मजदूर दबे




Listen to this article

नवीन चौहान.
सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई। इस इमारत के मलबे में पांच मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।

यह घटना दिल्ली के सत्य निकेतन की है। यहां एक इमारत के निर्माण का कार्य चल रहा था। मलबे में दबे एक मजदूर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि चार के अभी फंसे होने की संभावना है।

इमारत के गिरने की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर जमा मलबे को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है। इस घटना से आसपास के मकानों में रह रहे लोग भी दहशत में हैं।