उत्तराखंड पुलिस ने दो घंटे में पकड़े ट्रक चुराकर भागे चोर




नवीन चौहान.
जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर पुलिस ने ट्रक चुराकर भागे अभियुक्तों को सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। उनके पास से चोरी किया गया ट्रक भी सामान समेत बरामद हो गया है।

पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को सरवण कुमार पुत्र स्व0 कृष्णा लाल निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज मेरा ट्रक जिसका न0 UK06CA 9234 है जिसमें प्रार्थी का 300 बोरी चोकर भरा है दो लोग दिनेश पुत्र अतर सिंह नि0 कृष्णा नगर फिरोजबाद उ0प्र0 व गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी सुरजनगर मुरादाबाद उ0प्र0 ट्रक को माल सहित चोरी कर ले गए हैं।

जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 344/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया एवं उक्त चोरी ट्रक की सूचना तत्काल आर0टी0 सेट कें माध्यम सें कन्ट्रोल रूम रूड़की को जनपद के सभी थाना/शाखाओं को प्रेषित करने हेतु दी गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को तत्काल संघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर एवं प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के निकट पर्यवेषण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बोर्डर एवं चौराहों पर चैकिंग करना शुरू कर दी।

चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा खानपुर चौक भगवानपुर पर ट्रक सं0- न0 UK06CA 9234 रंग लाल को चैक किया गया, जिसे दिनेश पुत्र अतर सिंह निवासी मौहल्ला कृष्ण नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद चला रहा था तथा उसके साथ गौरव पुत्र भोपाल निवासी सुरजनगर ठाकुर द्वारा मुरादाबाद उ0प्र0 बैठे ट्रक में बैठा हुआ था।
सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त ट्रक को सरस्वती विद्या मन्दिर के पास इमली रोड़ भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभि0गणों को चोरी के ट्रक व माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभि0गणों से पूछताछ की गयी तो दिनेश उपरोक्त ने बताया कि मेरी जान पहचान गौरव जो पंजाबी ढाबा भगवानपुर में काम करता है से हुई थी। क्योंकि मैं उस ढाबे में खाना खाने के लिए जाया करता था। अधिक पैसों के लालच में आकर हम दोनों ने मिलकर इस ट्रक को चोरी करने की योजना बनायी थी। योजना के अनुसार जब यह ट्रक सरस्वती विद्या मन्दिर के पास इमली रोड़ पर खड़ा था तो हम दोनों ने चुपचाप आकर इस ट्रक को मय माल के चोरी कर लिया था। जिसे हम दोनों बेचने के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस टीम
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
3- हे0का0प्रो0 45 युवराज सिंह
4- का0 1428 रविदत्त
5- का0 1558 हरदयाल
6- का0 955 सुधीर चौधरी
7- का0 चालक लाल सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *