नवीन चौहान
लक्सर मार्ग पर कई दिनों से बह रहे सीवर की समस्या से निजात न दिलाने पर व्यापारियों ने जाम लगा दिया। जाम को खुलवाने के लिए तहसीलदार, कनखल के थाना प्रभारी समेत विभागीय अधिकारी पहुंचे, लेकिन मौके पर काम शुरू न करा पाने पर व्यापारियों की अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुई।
बृहस्पतिवार को धनतेरस के दिन कनखल में कृष्णानगर की पुलिया के पास सीवर लाइन चौक हो गई और पूरा का पूरा सीवर सड़क पर बहने लगा। सड़क पर बहने के साथ छोटी गंगा में सीवर भर गया। ऐसे में सुबह को जब दुकान खोलने के लिए व्यापारी पहुंचे तो उनमें आक्रोश फैल गया। उन्होंने सुबह 10 बजे हाईवे पर अपने वाहन खड़े करते हुए जाम लगा दिया। घंटे भर में जाम लगाने की आवाज पुलिस प्रशासन तक पहुंच गई। जिस पर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट आदि व्यापारियों के बीच पहुंचे और जाम खुलवाने को कहा। लेकिन व्याापारी सीवर लाइन का समाधान न होने तक जाम खुलवाने को तैयार नहीं हुए।
तहसीलदार ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन वह तत्काल समाधान कराने को लेकर अड़ गए। इस पर व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के समझाने पर व्यापारी मान गए और सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। उत्कर्ष वालिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द की सीवर लाइन का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर जाम लगाकर बैठ जाएंगे। इस मौके पर उत्कर्ष वालिया, मनीष सचदेवा, मनीष टुटेजा, सुरेंद्र सपरा, सोनू, संजय, मुकुल, विनय, संजीव शर्मा, वसीम सलमानी, विक्की टुटेजा आदि शामिल हुए।