न्यूज 127.
चण्डीघाट से चिडियापुर बार्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल ढाबा के संचालकों के साथ श्रावण मास कांवड मेला 2024 को सकुशल सम्पन कराने के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी दुकान वालों को निर्धारित रेट लिस्ट, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व होटल और ढाबे के बाहर वाहनों की पार्किंग न किये जाने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पर पडने वाले सभी होटल/ढाबो के स्वामी व संचालको के साथ श्रावण मास कांवड मेला 2024 को सकुशल सम्पन कराने के दृष्टिगत की थाना प्रांगण पर मींटिग का आयोजन किया गया जिसमें सभी होटल/ढाबों के स्वामियों व सचालकों को दिशा निर्देश दिये गये।
1-श्रावण मास कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अण्डा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा यदि किसी होटल/ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकाय प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। सभी कर्मचारियों का अनिवार्यता रूप से सत्यापन कराना है।
2- समस्त होटल/ढाबा संचालक अपने अपने होटलों/ढाबों के बोर्डो पर अनिवार्य रूप से प्रोपरटाईड में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे।
3- होटल व ढाबो पर सीसीटीवी लगाएंगे रेट लिस्ट को अनिवार्य रूप से प्रर्दशित करेगे।
4- होटलो के बाहर सडक पर वाहनो को पार्किग स्थलो में पार्क करावयेगे किसी भी परिस्थिति मे सडक पर वाहनो को पार्क न करवाए।