यह विभाजन के दौरान अनेक भारतीयों के ऊपर आए कष्टों को याद करने का दिन: त्रिवेंद्र सिंह रावत




Listen to this article

न्यूज 127.
भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख कभी ना भूलने वाला दिन है इस दिन हमारे अनेकों भाई बहनों ने क्रूर यातनाएं सहकर जान गवाई आज भारतीय जनता पार्टी उन सभी भाई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। हम सबको यह याद रखना होगा कि यह आजादी हमें कितनी बलिदानों के बाद मिली है। यह दिन विभाजन के दौरान अनेक भारतीयों के ऊपर आए कष्टों को याद करने का दिन है।

अंग्रेजों ने हमारे संस्कार तोड़ने का प्रयास किया
कहा कि 1947 से पूर्व जो विभाजन अंग्रेजों द्वारा किया गया, उससं उन्होंने हमारे संस्कारों को तोड़ने का प्रयास करते हुए विभाजनकारी नीति बनाई लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने की ओर बढ़ रहे है। देश जन जन की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में बढ़ चला है और हमें गर्व है कि आज देश की बागडोर देश को जोड़ने वाले मजबूत हाथों में हैं।

अपनी पीढ़ी को बताना होगा आजादी कितनी महत्वपूर्ण: मदन कौशिक
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के रूप में मनाए जाने की घोषणा स्वागत योग्य है। पूर्व की सरकारों ने इस पीड़ा का दंश झेल चुके हमारे भाई बहनों की कोई चिंता नहीं की यह चिंता भी देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई ताकि देश को मिली आजादी को हम अपनी पीढ़ी के सामने रखकर बता सके कि यह आजादी कितनी महत्वपूर्ण है। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

जिस दिन भारत के टुकड़े हुए वह अत्यंत कष्टकारी दिन: आशुतोष
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र कार्यक्रम नहीं है बल्कि उस दिन को याद करने का दिन है जिस दिन अखंड भारत के टुकड़े हुए वह अत्यंत कष्टकारी है। हमें अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा अवश्य रखना चाहिए और हमें उन स्थानों पर अवश्य जाकर देखना चाहिए जहां हमारे स्वतंत्रता सैन्यानियों ने यातनाएं सहकर हमें आजादी दिलाने का काम किया जो पीढ़ी अपने अतीत को भूलती हैं वह अपनी संस्कृति को नष्ट करती है। करोड़ों लोग विभाजन के बाद ऐसी स्थित धकेल दिए गए उसके बारे में जानकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कार्यक्रम संयोजक आशु चौधरी ने आए हुए सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते कहां की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और पीड़िताओं की याद में मनाया जाता है। बंटवारे के इस दर्द को कभी बुलाया नहीं जा सकता।

इनकी रही कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल , योगेश चौहान अमरीश गर्ग सुशील चौहान अनु कक्कड़ लव शर्मा विकास तिवारी जितेंद्र चौधरी मनीष कुमार रंजना चतुर्वेदी देवेंद्र प्रधान रजनी वर्मा मनोज शर्मा मोहित वर्मा नकली राम सैनी अश्विनी कंबोज रीता सैनी पवन कपूर वरुण वशिष्ठ प्रताप प्रधान चित्र कुमार विवेक चौहान प्रशांत शर्मा प्रीति गुप्ता अभिनव चौहान मनु रावत ऋतु ठाकुर सीमा चौहान सुषमा चौहान राजबीर कश्यप डॉ हरीश चौहान कर्मेंद्र सैनी हीरा सिंह बिष्ट अरविन्द कुशवाह ओ पी सिंह प्रमोद शर्मा संदीप मेहता सुधीर कुमार तिलक राम सैनी श्वेता श्रीवास्तव रीना देवी पिंकी चौधरी सरिता अमोली बाला ममता नेगी मृदुला शास्त्री आदि उपस्थित रहे।