गौकशी करते हुए तीन आरोपी पकड़े, तीन फरार, ये था मामला




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में गौकशी के मामले लगातार आ रहे है। पुलिस ने शिकायत पर गौकशी करते हुए ढाई कुंतल गौमांस के साथ तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन फरार होने में कामयाब रहे। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।
लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुकरपुर में गौकशी हो रही है। सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। तो तीन आरोपियों को गौमांस के साथ गिरफतार कर लिया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे।
यह पकड़े गए आरोपी
— नदीम पुत्र शमीम निवासी जौरासी
— वसीम पुत्र शमीम
— आस मोहम्मद पुत्र नसीम
यह हुए फरार
— शौकी पुत्र फैयाज निवासी मुकरपुर
— इंतजार पुत्र मुस्तकीम
— दिलशाद पुत्र दिशा
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
लक्सर कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा, उप निरीक्षक विनोद भट्ट, मनोज कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, देवेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह का सहयोग रहा।