कोरोना की वैक्सीन: प्रथम चरण में फ्रंट लाइनर तो तीसरे चरण में आएगा आमजन का नंबर




जोगेंद्र मावी
कोरोना की वैक्सीन लगाने के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है। जिसमें वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता भी निश्चित कर दी गई है। फेस-1 में फ्रंट लाइनर जैसे मेडिकल अफसर आदि, फेस-2 में सरकारी व निजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि तथा फेस-3 में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य का टीकाकरण किया जाएगा।
बुधवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण से सम्बन्धित क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि प्राथमिकता के आधार पर फेस-1 में फ्रण्ट लाइनर जैसे मेडिकल अफसर आदि, फेस-2 में सरकारी व निजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि तथा फेस-3 में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य का टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्रोतों से डाॅटा प्राप्त करके एक सम्पूर्ण डाॅटावेस तैयार करिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि डाॅटावेस तैयार करने के बाद आप लोगों को कैसे सूचित करेंगे। इस पर अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन से पहले कोविड पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी जायेगी। पंजीकरण कराने पर लोगों को उनके मोबाइल पर वैक्सीन की डोज देने का दिन, समय और बूथ की जानकारी दी जायेगी तथा जिनके पास मोबाइल नम्बर नहीं है, उन्हें आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स सूचित करेंगे।
बैठक में जिला व ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक, कण्ट्रोल रूम का संचालन, कोल्ड चेन की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन से जितने भी जुड़े हैं, उन सबको आवश्यकतानुसार यथाशीघ्र ट्रेनिंग दी जाये तथा इस सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिये ग्राम स्तर तक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एचडी शाक्य, तनवीर सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *