उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चार बजे तक 55% मतदान, मुख्यमंत्री धामी ने डाला वोट




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजे तक 11.72%, दोपहर 12 बजे तक 27%, 2 बजे तक 41.87% और शाम 4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.00% तक पहुँच चुका है।
राज्य भर में ग्रामीण मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिला, पुरुष, बुजुर्ग व युवा मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज जिला ऊधमसिंह नगर स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई के बूथ संख्या 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मतदान के बाद राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि “त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट, हमारी पंचायतों को मजबूत बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। सभी ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह से भाग लें।”