गंगा घाट पर शराब पीकर हुड़दंग करते तीन युवक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों शराब पीने तथा भोजन करने पर एवं गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे हैं “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बीती रात रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में गंगा घाटों पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनुसार तीनों के नाम देवेंद्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी बरोदा थाना बरोदा जिला सोनीपत उम्र 23 वर्ष, अमन पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, आशीष पुत्र घना राम निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष है।