सरकारी स्कूलों में बनेगे शौचालय, आदर्श युवा समिति का मिलेगा सहयोग




Listen to this article

नवीन चौहान
स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर एवं गाडोवाली में शौचालय कंपलेक्स कार्य का शुभारंभ किया।
भक्तनपुर आबिदपुर मोहम्मद के ग्राम प्रधान हारून ने बताया गया कि आईटीसी एवं आदर्श युवा समिति सामाजिक कार्यों में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।
ग्राम प्रधान गाडोवाली तालिब हुसैन ने बताया गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे बालक बालिकाएं बड़ी होती हैं। यह शौचालय कांप्लेक्स बनाने से बच्चों की सुरक्षा और भी व्यवस्थित हो जाएगी।
परियोजना प्रबंधक पवन सैनी द्वारा बताया गया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं आदर्श युवा समिति विगत 7 वर्षों से स्वच्छता एवं स्कूल संरचना तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। पिछले वर्ष में 12 विद्यालयों में शौचालय कॉन्प्लेक्स का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कुल 77 विद्यालयों में विद्यालय सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा चुका है।
कार्यक्रम में आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह, अंग्रेज सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, सुचिता चौहान, शाहिदा, सुलोचना चौहान, ताहिर हसन अध्यापक गण एवं एसएमसी अध्यक्ष फिरोज खान एवं गुलाम साबिर तथा समुदाय के लोग उपस्थित रहे।