न्यूज 127.
हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओवर लोडिंग ट्रकों से खनन सामग्री ढोने की समस्या को गंभीर मानते हुए गुरूवार 27 मार्च को लोकसभा के सदन में उठाया। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन व ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की। लक्सर पुलिस ने 03 वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया कि एसएसपी हरिद्वार ने जनपद में अवैध खनन/ओवर लोड़ चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले/ओवरलोड़ चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिसके अनुपालन में SHO लक्सर द्वारा अवैध खनन/ओवर लोड के विरुद्व कार्यवाही कर थाना क्षेत्र में अलग –अलग जगहों पर चैकिंग अभियान चलाकर 03 वाहन चालकों के विरुद्ध अवैध खनन/ओवर लोड़ में कार्यवाही कर वाहनों को सीज किया गया।
सीज वाहनों का विवरण-
1-वाहन सं0 06सीए3085
2-वाहन सं0 एचआर58-1254
2-वाहन सं0 एचआर58ई-3808