नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन हरिद्वार में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कनखल चौक बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जन्मदिन पर केक काट कर खुशियां मनाई। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी व बाज़ार में मिष्ठान बाटे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर पार्षद शुभम मैन्दोला ने माँ गंगा से प्रार्थना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ्य लाभ की कामना की। पार्षद प्रशांत सैनी व नितिन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल पर लाने का काम तेजी से हो रहा है। सीएम रावत को भारत का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का पुरस्कार दिये जाने पर बड़े सभी भाजपाईयों ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर छवि पन्त, विवेक कौशिक ,मनोज वर्मा,अमित गौतम,अविनाश शास्त्री , हरि ओम अनेजा ,बीना राजपूत, राजेन्द्र चौहान, सचिन तेश्वर, हिमांशु राजपूत, रोहित शर्मा , मनीष कपूर , ईशान गोयल , भूपेन्द्र कुमार , मोहिनी राजपूत आदि मौजूद थे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर भाजपाईयों ने काटा केक



