haridwar में मानव जीवन का विकास करने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला




नवीन चौहान
हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला का शुभारंभ केबिनेट मंत्री मदन कौशिक बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष केबिनेट मंत्री नरेश बंसल करेंगे। हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 व 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकमल सांइंस एण्ड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद में sustainable development goals अर्थात संधारणीय विकास लक्ष्य विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में उक्त विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत हरिद्वार जनपद से की जा रही है।
कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों से शासन स्तरीय उच्चाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमे एसडीजी जागरूकता स्थानीय स्तर पर मुद्दों का चिन्हीकरण तथा उनके निदानों की अपेक्षित चर्चा की जायेगी और स्थानीय वित्तीय मानव संसाधन व तकनीकी संरचनाओं का चिन्हीकरण एवं सीटूएन माॅडल का उपयोग के सम्बन्ध में एएसडीजी योजना, संरचना, कार्यान्वयन हेतु रोडमेप विकसित करना तथा स्थानीय निकायों व समिति के सदस्यगण समुदाय आधारित संगठन व बुद्धीजीवी वर्ग की भागीदारी से जनपद स्तरीय विजन डाक्यूमेंट.2030 तैयार करना होगा। प्रकाश में आये मुद्दों और समस्याऐं एवं चुनौतियों को दूर करने हेतु सम्भावित निदान स्थानीय वित्तीय संसाधनों ग्राम पंचायतों व जिला पंचायतों नगर पालिकाओं नगर पंचायतों जिला योजनाओं, राज्य योजनाओं, केन्द्र पुरो निधानित तथा वाह्य साह्यतित आदि योजनाओं की स्थिति एवं तकनीकी संसाधनों की स्थिति का आंकलन किया जायेगा और उनके सीटूएन माॅडल के अनुसार उपयोग का आंकलन तथा तीन वर्षीय योजनाए वार्षिक कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार की जायेगी।
कार्यदलों के निष्कर्ष के पश्चात जनपद के लिए जनपद का विजन.2030 तैयार किया जायेगा। जनपद के विजन.2030 मे की जाने वली संस्तुतियों के आधार पर जनपद की आगामी जिला योजना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा तथा इसी रोडमेप के आधार पर जनपद के सतत विकास की दिशा प्रदान की जायेगी।
ये 17 लक्ष्य इस प्रकार हैं;
लक्ष्य    उद्येश्य          विवरण
लक्ष्य -1    गरीबी की पूर्णतः समाप्ति
दुनिया के हर देश में सभी लोगों की अत्यधिक गरीबी को समाप्त करना. अभी उन लोगों अत्यधिक गरीब माना जाता है जो कि प्रतिदिन $ 1.25 से कम में जिंदगी गुजारते हैं.
लक्ष्य -2   भुखमरी की समाप्ति
भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा
लक्ष्य -3  अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर
सभी को स्वस्थ जीवन देना और सभी के जीवनस्तर में सुधार लाना.
लक्ष्य -4  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
समावेशी और न्यायसंगत, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना.
लक्ष्य -5 लैंगिक समानता
लैंगिक समानता प्राप्त करना और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए प्रयास करना.
लक्ष्य -6 साफ पानी और स्वच्छता
सभी के लिए स्वच्छ पानी और स्वच्छता की उपलब्धता और उसका टिकाऊ प्रबंधन सुनिश्चित करना
लक्ष्य -7 सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
सभी के लिए सस्ती, भरोसेमंद, टिकाऊ और आधुनिक ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करना
लक्ष्य -8 अच्छा काम और आर्थिक विकास
निरंतर, समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ, उत्पादक रोजगार और सभी के लिए सभ्य कार्य को बढ़ावा देना
लक्ष्य -9 उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा का विकास
मजबूत बुनियादी ढांचा बनाना, समावेशी और टिकाऊ औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहित करना और नवाचार को बढ़ावा देना.
लक्ष्य -10 असमानता में कमी
देशों के भीतर और देशों के बीच असमानता कम करना
लक्ष्य -11——————टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास
शहरों और मानव बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित, लचीला और टिकाऊ बनाना
लक्ष्य -12 जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन
उत्पादन और उपभोग पैटर्न को टिकाऊ बनाना
लक्ष्य -13 जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना
लक्ष्य -14 पानी में जीवन
टिकाऊ विकास के लिए महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों का संरक्षण और उनका ठीक से उपयोग सुनिश्चित करना
लक्ष्य -15 भूमि पर जीवन
सतत उपयोग को बढ़ावा देने वाले स्थलीय पारिस्थितिकीय प्रणालियों, सुरक्षित जंगलों, भूमि क्षरण और जैव विविधता के बढ़ते नुकसान को रोकने का प्रयास करना
लक्ष्य -16 शांति और न्याय के लिए संस्थान
टिकाऊ विकास के लिए शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को बढ़ावा देना सौर सभी के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना
लक्ष्य -17 लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी
सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करना और कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत बनाना.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *