नवीन चौहान.
थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी में दोनों के पास से एक एक अवैध चाकू मिला। जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक एक अभियुक्त का नाम यूनुस पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ और दूसरे का नाम आसिफ खान पुत्र शहजाद खान निवासी रोशनाबाद है। दोनों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को पकड़ने वाली पुलिस टीम कांस्टेबल विपेन्द्र रावत और कांस्टेबल योगेंद्र पुंडीर शामिल रहे।
अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


