8 लाख की अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत 8 लाख रूपये बतायी गई है।

जनपद में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद को नशामुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत जनपद की पुलभटटा पुलिस और SOG रुद्रपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने पुलभट्टा रेलवे क्रासिंग पुल के पास से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में इनके नाम मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन पुत्र भगवान और मौ0 शाहिद बताए गए हैं। दोनों यूपी के बहेड़ी बरेली के रहने वाले हैं।

तलाशी में मुकेश कुमार के पास से 38 ग्राम व मौ0 शाहिद के पास से 39 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0FIR NO.77/2022 धारा 8/21/29 NDPS Act बनाम मुकेश कुमार आदि पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में पता चला कि उक्त अवैध स्मैक को शाहरुख निवासी बहेडी जिला बरेली से खरीद कर लाए थे, और अधिक दामों में यहां बेचते हैं।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रुपये ईनाम की घोषणा की है।