मेरठ।
थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने सरेआम बाजार में ताबडतोड़ गोलियां बरसाकर आसिफ भारती की हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई एक पिस्टल भी बरामद की है। उस बाइक को भी बरामद कर लिया गया है जिस पर सवार होकर बदमाश फरार हुए थे।
बतादें दिनांक 08.07.2023 को समय करीब शाम 05.00 बजे थाना ब्रहमपुरी क्षेत्रांतर्गत भूमिया पुल से लिसाडी रोड पर कब्रिस्तान के सामने पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ व इसके साथियों द्वारा आसिफ भारती पुत्र शकील निवासी नीचा संददीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। आसिफ गौरक्षक बताया गया है। घटना के संबंध में थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0सं0-234/2023 धारा 302,34 भादवि बनाम काला बाबू आदि 07 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकाारी ब्रहमपुरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा अथक प्रयास/त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर शातिर आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी म0नं0-71 नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ और सुऐब पुत्र फारूख निवासी म0नं0-958 नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ को नूरनगर कट से समय करीब रात्रि 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 मैगजीन.32 बोर तथा एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बरामद हुई। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी
- व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना ब्रहमपुरी
- उ0नि0 रनवीर सिंह थाना ब्रहमपुरी
- है0का0 1143 यशपाल थाना ब्रहमपुरी
- है0का0 1819 सत्तार खान थाना ब्रहमपुरी
- का0 1590 सचिन राठी थाना ब्रहमपुरी
- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान
- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान



 
		
			


