मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा फोन की डमी का विज्ञापन ओएलएक्स की वेबसाइट पर दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करके लूटपाट करने वाले गिरोह का पदार्फाश कर दो अभियुक्तों को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ब्रहमपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा फोन की डमी का विज्ञापन दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करके लूटपाट करने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है। पकडे गए बदमाशों के नाम शोएब और नावेद हैं। ये लोग डमी मोबाइल फोन का विज्ञापन दिखाकर लोगों को अपने पास बुलाते थे। इस दौरान या तो वह उन्हें डमी मोबाइल थमा कर पैसे ठग लेते थे और यदि इस तरह कामयाब नहीं होते थे तो उस कस्टमर को लूट लेते थे। पुलिस ने इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर बुलाते थे और फिर करते थे उनके साथ लूट

