उधमसिंह नगर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो पकड़े




Listen to this article

विजस सक्सेना.
जनपद उधमसिंह नगर में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान जारी है। इस अभियान के तहत दो व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी पन्तनगर के दिशा निर्देशन मे जनपद में अवैध शराब बिक्री व कसीदगी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस के मुताबिक सन्तोख सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर को मय 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मनजीत सिंह पुत्र चमन सिंह नि0 बागवाला कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर को मय 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।