उधमसिंह नगर पुलिस ने फायरिंग मामले में दो और को पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस को बन्नाखेड़ा क्षेत्र में हुई फायरिंग प्रकरण एक और सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को ण्क पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 28.04.24 को बन्नाखेड़ा बाजपुर में हुयी घटना में सम्मलित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में उपरोक्त घटना में सम्मलित 03 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दिनांक 30.04.24 को घटना में सम्मलित अन्य 02 अभियुक्तगणो क्रमशः गुरपेज सिंह पुत्र निछत्तर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जगतपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर 2- शुभम जोशी उर्फ अण्डा पुत्र कैलाश जोशी उम्र 25 वर्ष नि० बंगाली कालोनी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिह नगर को बन्नाखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शुभम जोशी उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल 32 बोर भी बरामद किया गया है ।