चोरी के सामान के साथ कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार




नवीन चौहान.
श्यामपुर पुलिस ने पिकअप वाहन में लाखों के चोरी के सामान के साथ कबाड़ी समेत तीन चोरों को दबोचा है। आरोपी निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाईओवर की साइट से रात के अंधेरे में सामान चोरी करते थे। अत्याधुनिक सेट्रिंग प्लेटो के साथ अन्य महंगे सामानों को कबाड़ी की मदद से बेचने का प्लान बनाया गया था।

थाना श्यामपुर हरिद्वार पर दिनांक 16.04.2024 को NH-74 हाइवे के कर्मियों द्वारा अलग अलग मु0अ0स0 56/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 57/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराये गये। जिसमें उच्चाधिकारीगण के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की घटना के खुलासे हेतु थाना स्तर पर अलग अलग टीमे गठित की गयी।

टीमों द्वारा अच्छी सुरागरस्सी पतारस्सी करते हुए दिनांक 30.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर पीली नदी पुल के पास जंगल मे खडी बोलेरो मैक्स वाहन संख्या UK07CB6584 जिसमे NH-74 हाईवे का चोरी किया गया सामान भरा हुआ था अपने कब्जे में लिया। वाहन के पास खडे 03 अभि0गण यासीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून, तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून और आशीष पुत्र किशोर चन्द निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। बरामद सामान की कीमत करीब छह लाख रूपये है।

पुलिस टीम
1-SI नितेश शर्मा थानाध्यक्ष
1-उ0नि0 अशोक रावत चौकी प्रभारी चंडी घाट
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- हे0का0 192 अनिल कुमार
4- का0 1522 अनिल रावत
5- का० रमेश सिंह
6 – का0 तेजेंद्र सिंह
7- का0 कृष्णा भारद्वाज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *