हरिद्वार कुंभ के लिए उत्तराखंड सरकार ने नही भेजा केंद्र को प्रस्ताव




Listen to this article

पर्यटन मंत्री शेखावत बोले— मेलों व त्योहारों को डीपीपीएच योजना से मिलती है वित्तीय सहायता

नई दिल्ली/देहरादून/हरिद्वार।
हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारियों पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट के प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए कहा कि पर्यटन मंत्रालय देशभर में मेलों और महोत्सवों को बढ़ावा देने के लिए घरेलू प्रचार एवं आतिथ्य (डीपीपीएच) योजना के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह सहायता तभी मिलती है जब संबंधित राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत औपचारिक प्रस्ताव भेजती है।

सांसद महेन्द्र भट्ट ने हरिद्वार कुंभ की तैयारियों और केंद्र से संभावित सहयोग के बारे में प्रश्न पूछा था। जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने बताया कि मंत्रालय को अब तक उत्तराखंड सरकार से कुंभ के लिए कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि डीपीपीएच योजना के दिशा-निर्देशों के मुताबिक वित्तीय मंजूरी भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर ही दी जाती है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक आयोजनों के संवर्धन के लिए लगातार राज्यों को प्रोत्साहित करती है कि वे अपनी आवश्यकताओं और योजनाओं के अनुरूप प्रस्ताव भेजें। हरिद्वार कुंभ विश्वस्तरीय आयोजन है, जिसकी तैयारियां प्रदेश और देश—दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में केंद्र का यह बयान अब उत्तराखंड सरकार के अगले कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।