उत्तराखंड सरकार ने डीएम और एसएसपी बदलने की तैयारी




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार ने कई जिलों में डीएम और एसएसपी बदलने की कवायद तेज कर दी है। तराई के महत्वपूर्ण जिलों में तेज तर्रार अफसरों की तैनाती करने के नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अगले सप्ताह तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। जिसके बाद जिलों में नये जिलाधिकारी और एसएसपी को भेजा जायेगा। उत्तराखंड सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद नए जिलाधिकारी और एसएसपी के नामों को फाइनल कर दिया जायेगा। पहाड़ के जनपदों में बेहतर कार्य करने वाले जिलाधिकारी को तराई के जिलों में कार्य करने का मौका मिल सकता है।