उत्तराखंड में भी हो सकता है अनलॉक और बाजार खुलने के समय पर मंथन




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक करने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है। यूपी में एक जून के बाद से बाजार खुलने के समय में छूट मिलने के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी जनपदों में छूट देने की संभावना बन गई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही भयावय रही। शहरों के बाद गांव देहात में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी। जिसके बाद हालात खराब होने लगे। आक्सीजन की कमी हो गई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना मरीजों की सेवा में पूरी ताकत झोंक दी। आक्सीजन की व्यवस्थाओं की पूर्ति की गई। कोविड केयर सेंटर को बढ़ाया गया। जिसके बाद से हालात अब काबू में है। लेकिन लॉकडाउन को लेकर अभी भी स्थिति साफ नही है। कोरोना संक्रमण के पूरी तरह से खत्म हो जाने तक प्रदेश सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नही है। ऐसे हालातों को देखते हुए कुछ जनपदों में आवश्यक सामान की दुकान खोलने के समय में छूट देने पर सहमति करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से फीड बैक लिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश व मुख्य सलाहकारों से राय शुमारी की जा रही है।