चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ शातिर चोर गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना बहादराबाद पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को मुनेश पाल पुत्र प्रभु पाल निवासी शिवराईस मिल के पास बहादराबाद द्वारा थाना बहादराबाद पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 31.08.2022 को घर से अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

उ0नि0 आन्नद मेहरा के नेतृत्व मंे एक टीम गठित की गयी। जिनके द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी केमरे चौक किये गये, जिसमे एक व्यक्ति पकज पुत्र कबाडी निवासी ग्राम अतमलपुर बौगला थाना बहादराबाद हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया। जिससे सख्ती से पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि दिनाक 31.08.2022 को उक्त मोबाईल फोन चोरी किया था और बाकी मोबाइल भी मैंने आसपास फैक्ट्री और आवासीय क्षेत्र से चुराए हैं।