atiq ahmed पर गोली चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,video




Listen to this article


विशाल गुप्ता
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई है।


पुलिस उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। जबकि पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से कुछ सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था।