पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले तस्कर सूरज को किेया गिरफ्तार





अंक्षिता रावत
पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले तस्कर सूरज को लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के हरिद्वार पुलिस कार्य कर रही है। इसी के चलते अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने एवं उसकी तस्करी पर लगाम लगाने का कार्य किया जा रहा है। अवैध धंधे से मुनाफा कमा रहे असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य सरगर्मी से किया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए लक्सर पुलिस टीम अवैध शराब तस्करों के गोरखधंधों को बंद कराने में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ग्राम रंजीतपुर भीकमपुर स्थित खेत में छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी व उपकरण सहित 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर करीब 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया था। मौके से अभियुक्त सूरज फरार हो गया था।
इसके अतिरिक्त खेड़ा ट्यूबेल के पास से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चरण के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1.सूरज पुत्र श्री आनंद निवासी रंजीतपुर भीकमपुर लक्सर
2.चरण सिंह उर्फ पंजाब पुत्र कल्लन निवासी कुआं खेड़ा लक्सर

बरामदगी

  1. 15 लीटर अवैध कच्ची शराब
  2. अवैध शराब बनाने की भट्टी
  3. बडे ड्रम 01
  4. एक छोटा ड्रम
  5. एक पतीला
  6. अत्याधुनिक चुल्हा 01 पुलिस टीम
  7. उ०नि० अशोक (चौकी प्रभारी भीकमपुर)
  8. कांस्टेबल मनदीप नेगी
  9. मुख्य आरक्षी सुधीर
  10. कॉन्स्टेबल दीपक
  11. कांस्टेबल विरेंद्र


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *