दो संतों की गला रेत कर हत्या, घटना से ग्रामीणों में रोष




Listen to this article

नवीन चौहान.

दो संतों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना सामने आने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। घटना से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी है।
यह घटना बिहार की है. बिहार के मधुबनी जिले के ख़िरहर में धरोहर नाथ महादेव मंदिर में दो संतों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दो संतों की हत्या की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मंदिर के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग करने लगे।