गोरखपुर। लॉकडाउन के बावजूद एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत किया।
महिला की हत्या के मामले में परिवार के लोगों को शक था कि पुलिस ने हल्की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी आंशका के चलते उन्होंने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया। सरकार से मांग की इसमें कड़ी से कड़ी धाराओं को बढ़ाए जाए। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनको सख्त सख्त सजा दिया जाए। प्रदर्शनकारियों को एसपी और रचना मिश्रा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा ने काफी देर समझाने के बाद वापस घर भेजा दिया। लोगों को आवश्वासन दिया गया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। उनके खिलाफ उचित धाराओं में ही केस दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। परिजनों को कुछ गलतफहमी हो गई थी, वह दूर कर दी गई है।
महिला का शव शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन



