लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसएसपी खुद निकले सड़कों पर




संजीव शर्मा
जनपद मेरठ में लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
बेगम पुल, फुटबॉल चौराहा, हापुड अड्डा, बिजली बंबा, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा आदि विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल उपस्थित रहा। लॉक डाउन का अनुपालन न करने पर शनिवार को जनपद मेरठ में कुल 271 अभियोग पंजीकृत किए गए, 169 वाहन सीज किए गए और 1117 वाहनों का चालान किया गया। आज की कार्यवाही में कई लोग, जिनके पास अप्रैल में ही समाप्त हो गए हैं, वह पास लेकर अथवा वाहन पर चस्पा कर के चल रहे थे, कुछ लोग डॉक्टर का एप्रेन पहनकर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग अपने पिता के पास पर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं से संबंधित पास गैर जनपद का बनाकर मेरठ में भ्रमण करते हुए पकड़े गए जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *