विश्व योग दिवस पर चिकित्सा इकाईयों में हुआ योग का आयोजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार के समस्त चिकित्सा इकाइयों में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस वर्ष योग कार्यक्रम की थीम वसुदेव कुटुंबकम एवं डोमेस्टिक टैगलाइन हर आंगन योग के साथ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी ग्रामीणों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग के बारे में जानकारी दी गई एवं योगा सेशन आयोजित किया गया।