परिजनों के साथ मंदिर गया युवक लापता, पिता ने दर्ज करायी गुमशुदगी




Listen to this article

नवीन चौहान.
अपने परिजनों के साथ मंदिर गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी बहादराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर ज्वालापुर निवासी सियाराम ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2024 को वह अपने पुत्र दीपक कुमार उम्र 31 वर्ष के साथ दौलतपुर में भगत जी के मंदिर गया था। बताया कि दीपक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। इसी दौरान वह मंदिर में अपना पर्स और मोबाइल फोन रखकर चला गया। हमने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को दीपक के बारे में कुछ पता चला तो उन्हें या पुलिस को जरूर सूचना दे। सियाराम ने बताया कि उनका मकान नंबर 209/2 अम्बेडकर नगर, ज्वालापुर है। उनका मोबाइल फोन नंबर 9410193276 है।