नवीन चौहान.
थाना खानपुर क्षेत्र में शाम को एक युवक का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त सोनवीर पुत्र कृपाल निवासी गांव प्रहलादपुर के रूप में हुई।
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसपी देहात और फिर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से बात की।
पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। पुलिस के मुताबिक सोनवीर के सिर में गोली लगी मिली है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।