सिडकुल में युवक की चाकू घोंपकर हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
कंपनी से घर वापस लौट रहे एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अंकित कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी अमरोहा, यूपी है। फैक्टरी से छुटटी होने पर वह घर जा रहा था, रास्ते में अज्ञात हमलावर ने उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

गंभीर हालत में घायल अंकित का सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अंकित एएलएफ इंजीनियरिंग कंपनी में काम करता था।

जिस ठेकेदार के यहां अंकित काम करता था उसका नाम सूरज शुक्ला बताया गया है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।