वीर गुर्जर
युवा भारत साधु समाज की ओर से गंगा सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने सर्वानंद घाट के आसपास के घाटों के साथ गंगा में उतरकर सफाई की।
बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त जय भारत सिंह के नेतृत्व में युवा भारत साधु समाज की टीम गंगा में सफाई को उतरी। जय भारत सिंह ने कहा कि गंगा आमजन के सहयोग से ही स्वच्छ हो सकती है। इसके लिए युवाओं के साथ सभी वर्ग को अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जागरूक करने की जरूरत है। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि गंगा जीवनदायिनी है। धर्म और कर्म सभी गंगा पर आधारित है, इसलिए मोक्षदायिनी गंगा के प्रति सभी का दायित्व है कि गंगा की स्वच्छता के लिए काम करें और प्रदूषित कर रहे लोगों को समझाने का काम करें। इस मौके पर भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद, युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद, कांग्रेस के सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, अभिषेक भारद्वाज, नमन भल्ला, अनमोल वर्मा, रुद्रांश, करण पंडित आदि शामिल हुए।
गंगा सफाई को उतरे साधु संतों के साथ युवा

