हरिद्वार: जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। नशा माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अलग-अलग टास्क दिये गये है उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 08 अगस्त 24 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम रसूलपुर के पास से आरोपी मनोज पुत्र अनिल कुमार नि0 ग्राम रसूलपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को 147.56 ग्राम अवैध चरस के साथ पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना एनडीपीएस एक्ट में का मुकदमा दर्ज किया गया । इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, हे0का0 अमित, कांनि0 गजेन्द्र, कांनि0 मोहित खन्तवाल एवं रि0आ0 निकेश मौजूद रहें।