5 लाख 30 हजार की 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार




Listen to this article
पिथौरागढ़: वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सार्थक करने के प्रयास में जुटी है पिथौरागढ़ पुलिस।लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु एस0पी0 पिथौरागढ़, रेखा यादव ने जनपद पुलिस को जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में विगत दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी, उ0नि0 मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी- ग्राम सिन्नाखोना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 29 वर्ष को कुल- 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि, वह उक्त चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम एस0ओ0जी0 टीम उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी एस0ओ0जी0, हेड का0 अशोक बुदियाल, का0 सोनू कार्की तथाकोतवाली धारचूला पुलिस टीम में . उ0नि0 प्रदीप कुमार, का0 ललित पांगती, का0 संतोष कुमार, का0 विनोद कुमार- HP-3 एवं का0 शुभम सिंह बजेठा- HP-3. मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *