हरिद्वार में मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव केस हुए 12




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद हरिद्वार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 10 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद जनपद में अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं।

एक साथ 10 नए कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जांच के लिए 3162 सैंपल लिए। अभी 404 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जनता से मॉस्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है।